बड़ी खबर : देश के तीन राज्यों ने 18 प्लस वैक्सीनेशन टाला
नई दिल्ली । देश में एक मई से शुरू होने जा रहे वैक्सीनेशन अभियान को तीन राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ ने टाल दिया है। इन राज्यों ने वैक्सीन डोज की सप्लाई में देरी के चलते अभियान टाला है। देश में एक मई से वैक्सीनेशन इन राज्यों में नहीं होगा। एक तरफ राजस्थान ने 15 मई से 18 प्लस वैक्सीनेशन करने के लिए कहा है तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ ने अभी तारीख नहीं बताई है। छत्तीसगढ़ ने कहा कि सीरम से भी वैक्सीन को लेकर कोई जवाब नहीं मिला है। ऐसे में कैसे वैक्सीनेशन के नए चरण को शुरू किया जा सकता है। अभी साफ नहीं है कि छत्तीसगढ़ में कब से 18 प्लस का टीकाकरण शुरू होगा। कई राज्यों ने साफ कहा है कि उनके पास वैक्सीन का स्टॉक नहीं है। कई राज्यों के पास सिर्फ एक से 3 लाख तक की डोज बची हैं। केंद्र ने कहा कि वैक्सीनेशन होगा और 3 दिनों के अंदर राज्यों को 80 लाख डोज मिल जाएगी।