Varanasi

मोजाम्बिक रेलवे के 04 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल का बरेका दौरा

बनारस : मेसर्स राइट्स के अधिकारियों के साथ मोजाम्बिक रेलवे के प्रतिनिधिमंडल ने बनारस रेल इंजन कारखाना में उपलब्ध निर्माण सुविधाओं को देखने के लिए आज दिनांक 29.09.2023 को बरेका का दौरा किया। मोजाम्बिक के 04 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल में श्री कार्लोस स्मेल मैम्बो, एक्वीसटल हेजी इब्रैमो, मिलिऑन फेनिज कुना चेंजला एवं इनेसिओ फ्लोर कुम्बाला सम्मिलित थे।

सर्वप्रथम मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/उत्पादन एवं विपणन श्री सुनील कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को पुष्प गुच्छ देकर सम्मा्नित किया । तदोपरांत प्रतिनिधिमंडल का प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस.के. श्रीवास्तव के साथ बैठक हुई। बैठक के दौरान, बरेका की क्षमताओं और जिम्बाब्वे के प्रतिनिधिमंडल को निर्यात किए गए लोको के विवरण से अवगत कराया गया।

प्रतिनिधिमंडल ने बरेका कार्यशाला की विभिन्न शॉपों जैसे न्यू ब्लॉक शॉप, इंजन टेस्ट शॉप, लोको असेंबली शॉप आदि का दौरा किया। कारखाना भ्रमण के दौरान प्रतिनिधिमंडल को लोकोमोटिव निर्माण के विभिन्न चरणों से अवगत कराया गया। प्रतिनिधिमंडल को बरेका में उपलब्ध अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधाओं को भी दिखाया गया। प्रतिनिधिमंडल बरेका में उपलब्ध डिजाइन क्षमताओं और निर्माण सुविधाओं से काफी प्रभावित दिखे।

Related Articles

Back to top button