UP Live

बलिया:लॉकडाउन अनुपालन को बिल्थरारोड में डंडा के साथ एसडीएम ही निकले सड़क पर, वसूला आठ हजार का जुर्माना

बलिया: जनपद बलिया के बिल्थरारोड नगर में 12 बजे के बाद भी बाजार में हो रही भीड़ और खुल रही दुकानों को नियंत्रित करने के लिए बुधवार को एसडीएम सर्वेश यादव स्वयं डंडा लेकर नगर में पहुंचे तो भगदड़ मच गई। एसडीएम की मौजूदगी में पुलिस ने नगर में तफरी पर निकले कई लोगों की जमकर खबर ली तो हड़कंप मच गया। एसडीएम ने खुद कई पर डंडा बजाया तो पुलिसकर्मी भी सख्त हो गए और कई लोगों को दौड़ा दिया और लठीआया भी। जिससे नगरवासियों और दुकानदारों के बीच लॉकडाउन को लेकर चेतना जग गई। नगर की लगभग सभी दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई और सड़क पर सियापा छा गया। जबकि मुख्य बाजार में भी एसडीएम ने सब्जी मंडी में कई सब्जी दुकानदारों की खबर ली।
इस दौरान प्रशासन ने लॉकडाउन उलंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की। चौकी इंचार्ज आरके सिंह ने बताया कि नगर में लॉकडाउन उलंघन करने वाले आठ लोगों से आठ हजार का आर्थिक जुर्माना वसूला गया। हालांकि पुलिस प्रशासन के नगर मे बदले सख्त रवैए पर कुछ दुकानदारों ने एतराज जताया और प्रशासन के डंडाबाजी वाले रूप की जमकर निंदा की।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button