Crime

बलिया:पुलिस को रेलवे ट्रैक पर अलग अलग मिले दो शव

बलिया: उभांव थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर रेल पटरी से पुलिस ने दो युवको का शव बरामद किया हैं। दोनो शव की शिनाख्त हो चुकी है। पुलिस ने बुधवार को दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। पहली घटना घाघरा नदी पर बने रेल पुल के निकट की है। यहां मिले शव की पहचान विजय (35) पुत्र शिवपूजन, ग्राम पहेतिया थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर निवासी के रूप में की गई।

पुलिस के अनुसार वह उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम मुजौना में शिवशंकर राजभर के यहां ससुराल में आया था। पुलिस को आशंका है कि पारिवारिक विवाद से क्षुब्द होकर वह किसी ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर लिया। मंगलवार को देर शाम उभांव थाना पुलिस ने ग्राम बनकरा के सामने रेल पटरी पर भी एक अन्य 24 वर्षीय युवक का शव पाया। पुलिस ने उसकी पहचान गुड्डू राजभर पुत्र जवाहिर निवासी ग्राम विहराहरपुर थाना नगरा के रुप में की। वह ग्राम भुजैनी थाना भीमपुरा मे इंदरजीत राजभर के यहाँ अपने ननिहाल में बचपन से ही रह रहा था। यह घटना क्यों हुई इसका कारण अभी पता नही चल सका है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button