तीन सागर और 12 नदियों के जल से होगा बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक
सावन के तीसरे सोमवार पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सड़क पर उतरे अफसर
वाराणसी । सावन माह के तीसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर रविवार की शाम पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने अफसरों के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन के बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों और धाम में नियुक्त पुलिस कर्मियों को शिवभक्तों और कावड़ियों से मित्रवत व्यवहार रखने की खास तौर पर निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सोमवार को यातायात प्रतिबंध का पालन कराये।
सीपी ने प्रतिबंधित क्षेत्र में लोगों से वाहन से न जाने की अपील भी की। सावन के तीसरे सोमवार को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में डायवर्जन लागू कर दिया है। यह प्रतिबंध दो अगस्त मंगलवार की सुबह आठ बजे तक प्रभावी रहेगा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों पर रात से ही नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया। किसी भी प्रकार के वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी। एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने पुलिसकर्मियों को प्रतिबंध का पालन कराने, श्रद्धालुओं को पार्किंग संबंधी व्यवस्था आदि का निर्देश दिया है। उधर,रविवार को ही शिवपुर क्षेत्र के नागरिकों ने तिरंगा कांवर पदयात्रा निकाली। शिवपुर से निकली पदयात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए दशाश्वमेध पहुंची । घाट से गंगा जल लेकर त्रिलोचन महादेव का जलाभिषेक करने के लिए रवाना हो गईं।
-तीन सागर और 12 नदियों के जल से होगा बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक
तीसरे सोमवार पर विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ बाबा विश्वनाथ का तीन सागर और 12 नदियों के जल से जलाभिषेक करेगा। रविवार शाम को इसकी तैयारी चलती रही।व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों के अनुसार जलाभिषेक यात्रा सोमवार को सुबह आठ बजे दशाश्वमेध चितरंजन पार्क से शुरू होगी। सिंहद्वार (डेढ़सीपुल) से साक्षी-विनायक होते हुए गेट नंबर एक से व्यापारी बाबा विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जाएंगे। फिर मां अन्नपूर्णा का दर्शन करके ढुंढिराज से होकर वापस साक्षी-विनायक के दर्शन करने के बाद जलाभिषेक का समापन होगा।(हि.स.)