
बाबा गणिनाथ जी जन्मोत्सव मेला, राजकीय मेला घोषित
बिहार : बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने शुक्रवार को बिहार प्रदेश भाजपा कार्यालय मे पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक में बाबा गणिनाथ जी के जन्म स्थान पलवैया धाम में लगने वाले मेले को लेकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया । कैबिनेट में लिए गये निर्णय के अनुसार महनार के इस भव्य मेला को बिहार राज्य मेला प्राधिकरण के प्रबंधन में सम्मिलित कर लिया गया है। मेला प्रंबधन के लिए इस वर्ष 30 लाख रुपए आवंटित भी कर दिया गया है। यह निर्णय हमारी सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण, धार्मिक आस्था के सम्मान और क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब यह मेला और अधिक सुव्यवस्थित, भव्य और आकर्षक स्वरूप में देश-दुनिया के श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगा।
कैबिनेट मंत्री श्री गुप्ता ने कहां कि 13 अप्रैल को पटना में आयोजित बंशी चाचा समारोह में इस मांग को प्रमुखता से रखा गया था। कानू समाज के इस तीर्थ स्थल के महात्म्य को ध्यान मे रखते हुए आज हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया गया। उन्होंने कहा कि तीर्थ स्थल के विकास में राज्य सरकार का पूरा सहयोग रहा है। पलवैया धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए संबंधित विभागों को उचित दिशा निर्देश भी दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार की ओर से पलवैया धाम पर विकास के कई कार्य को पूर्ण करा दिया गया है। पलवैया धाम का तीन दिवसीय मेला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद पड़ने वाले प्रथम शनिवार को लगता है। मेले में देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है। मध्यदेशिया कानू, हलवाई समाज का यह एक मात्र महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। बाबा गणिनाथ जी को भगवान शिव का मानस पुत्र कहां जाता है। पूरे बिहार में भव्य रूप से बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाता है।
बाबा गणिनाथ सेवा आश्रम मंदिर कमेटी की अध्यक्ष पूर्व विधायक, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती चन्द्रमुखी देवी, विजय कुमार गुप्ता ( गंगा बाबू ) चंदन गांधी, सुनील मुखिया, डॉ एस के विद्यार्थी, भाजपा जिला मंत्री पूनम गुप्ता , बाबा गणिनाथ भक्त मण्डल , मध्यदेशीय वैश्य महासभा के पदाधिकारियों ने इसके लिए बिहार सरकार को धन्यवाद दिया है। उत्तर प्रदेश मध्यदेशीय वैश्य महासभा के महामंत्री संगठन मनोज मद्धेशिया ने कैबिनेट मंत्री श्री गुप्ता को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहली बार किसी सरकार ने पलवैया धाम पर ध्यान दिया है। देश विदेश के स्वजातीय बंधुओं में सरकार के इस निर्णय से हर्ष है।