CrimeNationalUP Live

आजमगढ़ -युवक का गला दबाकर हत्या ,शव खेत में मिला

आजमगढ़ । जिले में पुलिस की नाकामी की वजह से एक के बाद एक हत्या जैसी जघन्य वारदात की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा ममाला पवई थाना क्षेत्र के दलितपुर गांव का है जहां एक और दलित युवक का शव गन्ने के खेत में मिलने से सनसनी फैल गयी। युवक का गला दबाकर हत्या किया गया है। जिससे गांव में पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखने को मिला है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गयी है।

पवई थाना क्षेत्र के दलितपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार सोमवार की रात को मोबाइल पर किसी से बात करते हुए घर से निकला था। देर रात तक प्रदीप जब घर वापस नहीं लौटा तो परिजनो ने उसकी तलाश शुरू किया। लेकिन वह रात में नहीं मिला । मंगलवार की सुबह करीब सात बजे कुछ महिलाएं पशुओं का चारा लेने के लिए खेतों में गयी हुई थी। इसी दौरान महिलाओ ने देखा कि गन्ने के खेत में कुत्ते आ जा रहे है। जिसके बाद महिलाएं गन्ने के खेत में पहुंची तो वहां प्रदीप का शव देख चीखने और चिल्लाने लगी। गन्ने के खेत में शव मिलने की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया व मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और घटना की छानबीन में जुट गयी है।

बतातें चलें कि पिछले कुछ दिनों में आजमगढ़ जिले में देवगांव में डबल मर्डर, निजामाबाद पुलिस की मिलीभगत से डबल मर्डर, पवई बीडीसी व बीजेपी नेता की गोलीमारकर हत्या, मुबारकपुर में साधू की पीट-पीट कर हत्या समेत दस जघन्य हत्या की वारदात से आजमगढ़ दहल उठा है। वहीं पुलिस अपराध नियंत्रण करने के बजाय अपनी नाकामी छिपाने में जुटी है। जिससे आजमगढ़ के लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला है और लोग सड़क पर भी उतर चुके है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक पास में ही जा रही नदी में नौका डालकर लोगों को नदी पार कराने का काम किया करता था। सोमवार की शाम को वह नदी से अपने घर पहुंचा और अपनी मां को रूपये देकर घर से चला गया। सुबह गन्ने के खेत में इसका शव मिला है। शव देखने से यह पता चल रहा है कि उसे किसी दूसरे स्थान पर मारा गया और बाद में उसे लाकर गन्ने के खेत में फेक दिया गया। इस घटना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटना की छानबीन चल रही है जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button