PoliticsState

शपथ लेते ही ममता के दिखे तेवर, प्रदेश में सख्त पाबंदियों का ऐलान

बंगाल । मुख्यमंत्री के रूप में ममता बनर्जी ने तीसरी बार शपथ ली है। जिसके बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल भी किया है। प्रदेश के चुनाव आयोग ने बनाए गए डीजीपी नीरज नयन पांडेय को बदलते हुए विरेंद्र को डीजीपी बनाया गया है। वहीं जावेद शमीम को एडीजी बनाया गया है। प्रदेश में सख्त पाबंदियों का ऐलान कर दिया गया है। ममता बनर्जी ने शपथ लेने के बाद केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने डीजीपी और एडीजी को बदल दिया है, और सभी एसपी को हिंसा रोकने का आदेश दिया गया है।

इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में नई पाबंदियों का ऐलान किया है। अब राज्य में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, लोकल ट्रेनों की आवाजाही कल से बंद होगी, बजार अब सुबह 7 से 10 और शाम को 5 से 7 बजे तक ही खुलेंगे। कोई सोशल या राजनीतिक समारोह नहीं होगा।

ममता बनर्जी ने कहा, ‘कोरोना की स्थिति को देखते हुए हमें कुछ कदम उठाने होंगे, मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, राज्य सरकार के कार्यालयों में केवल 50% उपस्थिति होगी, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स-जिम-सिनेमा हॉल- ब्यूटी पार्लर बंद किए जा रहे हैं, सामाजिक और राजनीतिक सभाओं की अब कोई इजाजत न होगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘सभी बाजार, खुदरा विक्रेता, स्टैंडअलोन दुकानें सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक ही खुलेंगे, लोकल ट्रेनों को कल से निलंबित किया जा रहा है। राज्य परिवहन और मेट्रो अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ के साथ ही चलेंगी।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button