Crime

भोजपुरी गायक समर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट, 82 की कार्रवाई के लिए कोर्ट में किया आवेदन

वाराणसी। भोजपुरी अदाकारा आकांक्षा दुबे आत्महत्या में नामदज आरोपी समर सिंह के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट लिया गया साथ ही 82 की कार्रवाई के लिए कोर्ट में आवेदन किया गया। इसके एक दिन पहले पुलिस ने आरोपी समर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।

वहीं दूसरी तरफ समर सिंह ने अपने अधिवक्ता राजेश प्रताप सिंह के जरिए मुकदमा को इस आशय से रद्द कराने की अर्जी दी कि उसके खिलाफ दर्ज मुकदमा गलत तथ्यों के आधार पर है। 26 मार्च को सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में आकांक्षा दुबे मृत पड़ी मिली थीं। उनकी मां मधु दुबे की तहरीर पर 27 मार्च को सारनाथ थाने में भोजपुरी गायक समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।

आत्महत्या के दिन से ही समर सिंह और संजय सिंह फरार हैं। दोनों का मोबाइल आॅफ है और पुलिस की आध दर्जन टीम लखनऊ, वाराणसी, आजमगढ़, मुंबई समेत अन्य उसके संभावित ठिकाने पर छापेमारी और दबिश दे रही है लेकिन उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा। ऐसे में पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट लिया साथ ही 82 की कार्रवाई के लिए आवेदन किया।

दूसरी तरफ गुरुवार को शासन और उच्च अधिकारियों को उसके खिलाफ इनाम की घोषणा के लिए पत्रावली भेजी है। पुलिस ने लुकआउट नोटिस की सूचना एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया को भेजा है। इसके साथ देश भर के एयरपोर्ट प्रबंधन को भी अलर्ट किया गया है। यही नहीं प्रदेश के सभी थानों में भी नोटिस भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button