Crime

पीएफआई का एक और सदस्य गिरफ्तार, केरल से लिया था प्रशिक्षण

पूछताछ के बाद जेल भेजा जायेगा पीएफआई सदस्य, साथी भी हिरासत में.जुमे की नमाज को लेकर अतिरिक्त चौकसी, संवेदनशील इलाकों में गश्त जारी.

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने गहरी जड़े जमा ली है। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की छापेमारी और गिरफ्तार दो सदस्यों से पूछताछ के बाद प्रतिबंधित देश विरोधी संगठन से जुड़े कई राज उजागर हुए हैं।इस जानकारी के आधार पर ही एटीएस और लोहता पुलिस टीम ने संगठन से जुड़े एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोहता अलावल निवासी अब्दुल ने पूछताछ में स्वीकार किया कि दिल्ली और केरल में जाकर संगठन में प्रशिक्षण लेने के बाद कई कार्यशाला में भी शामिल हुआ था। अब्दुल दिखाने के लिए ऑनलाइन चाय पत्ती बिक्री करता है। एटीएस टीम अब्दुल का मोबाइल जब्त कर उससे गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही हैं।

अफसरों के अनुसार पूछताछ के बाद अब्दुल को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अब्दुल के एक साथी को भी पूछताछ के लिए उठाया है। लेकिन अभी उससे टीम को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई और न ही उसके सक्रिय सदस्य होने का राज खुल पाया है।

उधर, पहले से गिरफ्तार पीएफआई के सक्रिय सदस्यों आलमपुरा आदमपुर निवासी मोहम्मद शाहिद और कच्चीबाग जैतपुरा के रिजवान अहमद की 55 घंटे की कस्टडी रिमांड की अवधि पूरा होने पर दोनों को गुरूवार शाम वापस जिला जेल में दाखिल कर दिया गया। कस्टडी रिमांड की अवधि पूरा होने के बाद भी पुलिस टीम गिरफ्तार शाहिद के पास से उसके मोबाइल के सिम नहीं बरामद कर सकी। इसके कारण शाहिद के मेल के बारे में पता नहीं चल पाया। 55 घंटों में पूछताछ के दौरान दोनों से कई राज भी पता चले हैं। पीएफआई के शहर से तीन सदस्यों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आदमपुर, जैतपुरा क्षेत्र से भी कुछ युवकों को हिरासत में लेकर टीम ने पूछताछ किया। लेकिन संगठन से सीधा जुड़ाव न देख उन्हें फिलहाल छोड़ दिया गया।

जुमे की नमाज को लेकर पुलिस सतर्क, संवेदनशील इलाकों में गश्त

पीएफआई के तीन सदस्यों के गिरफ्तारी के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अफसर खासा चौकसी बरत रहे हैं। शहर में कमिश्नरेट और ग्रामीण पुलिस संवेदनशील इलाकों में गश्त करने सड़क पर उतर आई है। आदमपुर, जैतपुरा, कोतवाली, सरैया, पुरानापुल, पीलीकोठी, सोनारपुरा, मदनपुरा, बजरडीहा, बेनिया, नई सड़क, दालमंडी, हड़हा सराय आदि क्षेत्रों में संदिग्धों और सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। गुरुवार शाम भी अफसरों ने संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त कर लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की थी। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने काशी व वरुणा जोन के डीसीपी को सुरक्षा को लेकर निर्देश दिया था।(हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button