रितेश पांडे का दिल लेकर अंजान हसीना “मुस्कुरा के चली गई”, वीडियो हुआ वायरल
मुंबई : आजकल शादी बियाह का सीजन है। भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडे भी अपने एक परिचित की शादी में शरीक हुए, जहां उन्होंने एक बेहद खूबसूरत लड़की को देखा और पहली ही नजर में उसे दिल दे बैठे। लेकिन रितेश पांडे उस लड़की का नाम पता नहीं पूछ पाए और वो चली गई। अब रितेश पांडे अपनी भाभी से गुजारिश कर रहे हैं कि उस मासूम लड़की का पता करें जो उनका दिल लेकर चली गई है। आप सोच रहे होंगे कि रितेश पांडे के साथ रियल में ऐसी घटना हुई है तो थोड़ा ठहरिए, मामला ज़रा फिल्मी है। दरअसल आज ही रितेश पांडे का एक वीडियो सांग “मुस्कुरा के चली गई” रिलीज हुआ है, जिसमे रितेश के साथ ऐसा होता है और वो गा रहे हैं कि वो कौन थी भउजी जो “मुस्कुरा के चली गई”।
रितेश पांडे का यह नया वीडियो सांग “मुस्कुरा के चली गई” वीनस भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से रिलीज होते ही वायरल हो गया है। इस गाने का वीडियो को भव्य ढंग से फिल्माया गया है जिसमे रितेश पांडे का अंदाज़ सबको पसन्द आ रहा है।
इस गीत को रितेश पांडे ने अपनी विशेष शैली में गाया है। इस गीत के लिरिक्स कमल किशोर राजू ने लिखे हैं जबकि संगीत से सजाया है राजू लहरी ने। इस बेहतरीन सांग के वीडियो डायरेक्टर सुशांत सिंह हैं। मस्ती भरे रितेश पाण्डे के इस गीत का कॉन्सेप्ट छोटन पांडे का है। इस गाने की मिक्स मास्टरिंग आशीष वर्मा ने की है। रितेश पांडे के फैन्स और दर्शकों को यह गीत खूब पसंद आ रहा है। इसके शानदार वीडियो में रितेश पांडे के साथ निशा सिंह और नन्दिनी चौबे नजर आ रही हैं।
रितेश पाण्डे ने अपने इस गीत को मिल रहे इतने शानदार रिस्पॉन्स पर बेहद खुशी जाहिर की है और अपने फैन्स का दिल से शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि यह सब भोजपुरिया दर्शको का प्यार है कि मेरे गाने रिलीज होते ही इतने पॉपुलर हो जाते हैं। मैं आगे भी अपने चाहने वालों के लिए एक से बढ़कर एक गाने और फिल्में लाता रहूंगा।