कोरोना संकट के बीच अब यहां बर्ड फ्लू का संकट, 10 किमी के दायरे में अंडा-चिकन बेचने पर रोक
अहमदाबाद । कोरोना संकट काल के बीच गुजरात के अहमदाबाद में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद लोग दहशत में है। खबरों के मुताबिक, सोला इलाके में एक पोल्ट्री फॉर्म में बर्ड फ्लू के केस मिले हैं। जिसके बाद इलाके के 10 किलोमीटर के दायरे में मीट, चिकन और अंडा बेचने पर प्रतिबंध लगा दी गई है। साथ ही प्रशासन द्वारा सोला इलाके के पास अंडों और खाद्य सामग्री को भी नष्ट करने के आदेश दे दिए गए हैं। इससे पहले अहमदाबाद में 5 फरवरी को नरोलगाम इलाके में 200 कबूतरों के मृत मिलने से दहशत फैल गई थी। बाद में पशुपालन विभाग द्वारा ये पुष्टि भी की गई थी कि ये बर्ड फ्लू नहीं था।
दरअसल गुजरात से सटे महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया था। महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू से 75 पोल्ट्री पक्षियों की मौत हुई जिनमें से बीड में 14, लातूर में 45 और नंदुरबार जिले में 16 की मौत हुई। इसके अलावा चार कौवों की मौत से यह संख्या 79 हो गई। हालांकि, अन्य पक्षियों जैसे बगुले, गौरैया और तोते में मृत्यु रिपोर्ट नहीं की गई है। इसके अलावा पिछले दिनों पंजाब के होशियारपुर में भी आठ कौवें मृत मिले थे।