National

कोरोना संकट के बीच अमेरिका से भारत पहुंची मेडिकल सप्लाई की पहली खेप

नई दिल्‍ली । देश में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। देश में हर दिन कोरोना के 3 लाख से ज्‍यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। हालात ये हैं कि अस्‍पतालों में अब न बेड खाली हैं और न ही लोगों को कोरोना की दूसरी लहर में जान बचाने के लिए ऑक्‍सीजन ही मिल पा रही है। भारत में बिगड़ते हालात को देखते हुए विदेशों से भी मदद मिलनी शुरू हो गई है।

इसी कड़ी में आज अमेरिका से 280 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ मेडिकल सामानों की पहली खेप सुबह भारत पहुंची है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यूके का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह महामारी के खिलाफ लड़ाई में हमारी साझा प्रतिबद्धता को दिखाती है। अमेरिकी सैन्य विमान आज सुबह नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 400 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडरों के साथ, लगभग एक मिलियन रैपिड कोरोनोवायरस टेस्ट किट और अन्य अस्पताल उपकरण लेकर उतरा।

एक ट्वीट में, अमेरिकी दूतावास ने मेडिकल उपकरण की तस्वीरें साझा कीं और कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका से कई आपातकालीन कोरोना राहत शिपमेंट की पहली खेप भारत आ गई है। 70 वर्षों से अधिक समय तक दोनों देशों के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका आज भारत के साथ खड़ा है। हम कोरोना महामारी से एक साथ लड़ रहे हैं।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button