Politics

जिन्ना का नाम सरदार पटेल के साथ लेकर करोड़ों राष्ट्रवादियों का अपमान किया अखिलेश ने : सिद्धार्थ नाथ सिंह

चुनाव नजदीक आते ही सपा की तुष्टिकरण की राजनीति शुरू हो गई है

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिन्ना का नाम सरदार पटेल के साथ लेकर करोड़ों राष्ट्रवादी लोगों का अपमान किया है। आज यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि कहां सरदार पटेल की देश को जोड़ने वाली नीति और कहां जिन्ना की देश तोड़ने वाली मानसिकता। स्वतंत्रता प्राप्ति के समय अगर सरदार पटेल की बात मान ली जाती तो कश्मीर की समस्या नहीं खड़ी होती जिसे अब प्रधानमंत्री मोदी ठीक कर रहे हैं।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा वैसे अखिलेश के ऐसे बयानों को लेकर आश्चर्य भी नही होना चाहिए क्योंकि उनकी पार्टी की नीति तो हमेशा से तुष्टिकरण की रही है। अब जब प्रदेश विधान सभा के चुनाव नजदीक हैं तब तो उन्हें जिन्ना का नाम लेना ही था हालांकि जनता यह सब बहुत अच्छी तरह समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि पुलिस और अपराध पर अखिलेश की कोई भी टिप्पणी हास्यास्पद की श्रेणी में रखी जायेगी। यह सब जानते हैं हैं कि जनता जनार्दन ने 2017 में सपा को सरकार में गुंडागर्दी, माफिया को संरक्षण और भ्रष्टाचार के कारण ही नकार दिया था।

Related Articles

Back to top button