![news](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2020/10/0-12.jpg?fit=600%2C400&ssl=1)
आपसी विवाद के बाद महिला की ईंट से कुचलकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार
मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना छजलैट क्षेत्र में आपसी विवाद के बाद महिला की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। उसका शव गांव लदावली में खोखा के पास मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया। मामले में मृतका की मां की तहरीर पर रविवार रात्रि पुलिस ने उसके साथ रहने वाले बिजनौर निवासी युवक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।
मझोला थाना क्षेत्र के कांशीराम नगर सोनकपुर हड्डी मिल निवासी नीलू (40) करीब चार साल से बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव खिड़का मुजाहिदपुर निवासी सुधीर के साथ कांशीराम नगर में किराये पर कमरा लेकर रह रही थी। दोनों मजदूरी करते थे। नीलू की मां गुड्डी के अनुसार सुधीर का पिता बलराम सिंह छजलैट के गांव लदावली में ब्रास फैक्ट्री के पास चाय का खोखा चलाता है। शनिवार को सुधीर नीलू को लेकर शाम करीब सात बजे पिता के खोखे पर ले गया। वहां सुधीर ने शराब मंगाकर पी। बाद में उसका नीलू से किसी बात पर विवाद हो गया।
इस पर उसने दुकान के पास पड़ी ईंट से नीलू के चेहरे और सिर पर एक के बाद एक कई वार किए, जिससे वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ी। इसके बाद आरोपी सुधीर नीलू को वहीं छोड़कर भाग निकला। राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। एसओ छजलैट राम प्रताप पाकबड़ा ने पुलिस टीम के साथ जांच-पड़ताल की और नीलू को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चेहरे पर चोट और खून अधिक बहने के कारण मौत की पुष्टि हुई है। उसके सिर और चेहरे पर 10 से 12 घाव मिले।
एसओ छजलैट राम प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को नीलू की मां गुड्डी की तहरीर पर आरोपी सुधीर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया और रविवार रात्रि में आरोपी को हिरासत में ले लिया आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नीलू को लेकर लाडलाबाद मंदिर जा रहा था। रास्ते में नीलू ने अपमानजक बातें कही, जिससे गुस्से में आकर उसने उस पर हमला कर दिया। उसने अपने किए पर पछतावा होने की बात भी पुलिस से कही है। (हि.स.)