Crime
अज्ञात नंबर से लड़की को दी गाली, रपट दर्ज
वाराणसी। लड़की को मोबाइल नंबर पर भद्दी भद्दी गालियां देने व अश्लीलता की पराकाष्ठा से अजीज पिता ने अज्ञात मोबाइल नंबर के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर थाने में धमकी व गाली गलौज का मुकदमा दर्ज कराया।
जानकारी के मुताबिक भक्तिनगर निवासी पिता ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र देते हुए गुहार लगाई की उनकी लड़की के मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से फोन आया जिसमे वो अश्लील व भद्दी भाषा का प्रयोग कर रहा था। जब लड़की ने उस नम्बर को ब्लाक कर दिया तो दूसरे नम्बर फोन कर गाली देने लगा। जब उसने नम्बर पर फोन मिलाया तो उससे भी गाली गलौज व धमकी देने लगा। अजीज आकर उसने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त से की जिनके आदेश पर अज्ञात के खिलाफ धारा 504,507 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।