
गुजरात से बारह सौ क्षत्रियों का दल पहुंचेगा 25 को
क्षत्रिय धर्म संसद काशी की तैयारियां पूरी
काशी मे पहली बार हो रहा इस तरह का आयोजन

वाराणसीl आयोजन समिति द्वारा क्षत्रिय धर्म संसद काशी को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं है l इसमें भाग लेने के लिए बारह सौ क्षत्रियों का एक दल पूरी ट्रेन बुक कराके वाराणसी आ रहा है l जो 25 दिसम्बर को सुबह पहुंच जायेगा l इनका स्वागत आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया जायेगा l संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल बाईपास शिवपुर मे क्षत्रिय धर्म संसद स्वागत समिति और संचालन समिति के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को हुई l इसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गयाl गुजरात से पूरी ट्रेन बुक कराके आ रहे क्षत्रियों के दल का स्वागत करने की रुपरेखा बनाई गईं l साथ ही संत अतुलानन्द कोईराजपुर में 25 दिसम्बर को आयोजित क्षत्रिय धर्म संसद काशी मे इनके लाने के लिए वाहनों आदि पर विचार किया गया l इसमें वाराणसी समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों में राजपूतों की सहभागिता होंगी l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जयेंद्र सिंह जडेजा करेंगेl बी एच यू के प्रोफेसर गुरू प्रसाद सिंह और रणविजय सिंह ने विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालाl कहा कि इस संसद में क्षत्रियों की एकजुटता पर बल के साथ साथ काशी मे समाज की धर्मशाला बनाने की बात उठायी जानी चाहिए l वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर अरविंद सिंह ने एक समिति तुरंत बनाने को कहा l इसी बैनर तले सभी कार्यक्रम किया जाये l अधिवक्ता राजेंद्र सिंह अहमदाबाद ने कहा कि लगभग 2 घंटे इस कार्यक्रम में क्षत्रियों के एकजुटता उनके आर्थिक विकास और शिक्षा पर चर्चा की जाएगीl इसके बाद एक क्षत्रिय धर्म संसद की भव्य शोभायात्रा संस्कृत विश्वविद्यालय से बाबा विश्वनाथ तक निकाली जाएगीl कार्यक्रम में देश भर के छत्रिय संगठनों के प्रतिनिधि, उद्यमी, आईएएस, आईपीएस अधिकारी, प्रोफेसर, डॉक्टर , साहित्यकार,पत्रकार सहित अन्य बुद्धिजीवी गणमान्य महानुभाव भाग लेंगेl संचालन समिति के अध्यक्ष संजय सिंह गौतम ने कहा कि सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है lकार्यक्रम में सभी लोग परिवार के साथ आये तो अच्छा रहेगा l बैठक मे महाअधिवक्ता राजेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, रजनीश सिंह, स्वतन्त्र बहादुर सिंह, अजय सिंह बाबी, रमेश सिंह नेता, इंद्रजीत सिंह, संजय सिंह, किरन सिंह, सुनीता सिंह, कुश प्रताप सिंह, अमित सिंह, जी एन सिंह, राजीव सिंह, दृगविन्दु सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे l