Crime

फर्जी कंपनी बनाकर 13 लाख रुपए हड़पे,पीड़िता की तहरीर पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जंसा,वाराणसी । जंसा थाना क्षेत्र के चौखंडी गांव निवासी सुदामा देवी को पैसा डबल करने की बात कहकर 13 लाख का चूना लगाया। महिला की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

सुदामा देवी की माने तो  हाथी बाजार निवासी विजय कुमार विश्वास ने 2015 फ्यूचर लाइफ डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक  कंपनी बनायी थी और इसमें निवेश करने पर पैसा डबल कर के देने की बात कही। सुदामा ने 13 लाख उक्त कंपनी में लगाया। जालसाज ने उन्हें फर्जी बांड पकड़ा दिया। समय पूरा होने पर जब उन्होंने पैसा मांगा तो टाल मटोल करने लगा। हद तो तब हो गयी जब उसने पैसा देने से साफ इनकार कर दिया और धमकी भी देने लगा। महिला ने जंसा पुलिस को मामले से अवगत कराया साथ ही रपट दर्ज करायी।

Related Articles

Back to top button