Crime

बाइक की टक्कर से छात्र का हाथ टूटा

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के गुरुधाम चौराहा से चंद कदम दूर पर रविवार सुबह तेज रफ्तार बाइक ने एक स्कूली छात्र को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक भी पलट गयी वहीं छात्र कुछ दूर जाकर गिरा। छात्र को जमीन पर गिरकर तड़पते देख स्थानीय लोगों ने पहले तो बाइक सवार को जमकर पीटा, इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल छात्र को बीएचयू ट्रामा सेंटर भिजवाया।

हादसे में चोट लगने से छात्र का दाहिना हाथ की हड्डी कई जगह से टूट गई। दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी विनायक कुमार सिंह ने बताया कि घायल छात्र नवावगंज खोजवा मोहल्ले का रहने वाला है। वह भेलूपुर इलाके में स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ाई करता है। छात्र की हालत खतरे से बाहर है। बाइक सवार युवकों से पूछताछ कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

ट्रक के धक्के से युवक घायल

मिर्जामुराद। गौर गांव (बंगला चट्टी) पर रविवार को पैदल हाइवे पार करते समय ट्रक के चपेट में आने से प्रतापपुर गांव निवासी अजय कुमार (21) नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे पास के खजुरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। धक्का मारने के बाद ट्रक चालक वाहन समेत वाराणसी की ओर भाग निकला।

घास काटने को लेकर मारपीट

वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के कोईलीपुल लक्षिरामपुर में रविवार सुबह घास काटने के विवाद में जमकर मारपीट हो गयी। इसमें तीन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक को रोहनिया के भदवर में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह सुक्खू पटेल की पत्नी घास काटने गई थी। दूसरे पक्ष ने घास काटने से मना किया। कहासुनी के बाद दोनों ओर से पुरुष सदस्य आ गए। जमकर लाठी डंडे चले। एक पक्ष से राज कुमार वर्मा लक्षिरामपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरे पक्ष से पुष्कर उपाध्याय पवन उपाध्याय दोनों को भी चोट लगी है।

छह निरीक्षकों का बदली, मिली नई जिम्मेदारी

वाराणसी। उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए पुलिस कर्मियों के कार्य स्थल में बदलाव किया गया है। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश की ओर से सूची जारी की गई है। इसमें लंका थाने में अपराध निरीक्षक रहे दिनेश कुमार यादव को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा बनाया गया है। सिगरा थाने में तैनात विजय कुमार को थाना कैंट, डीसीपी काशी जोन के वाचक सहजानंद श्रीवास्तव को थाना लंका पर तैनाती मिली है। थाना लंका पर तैनात श्रीप्रकाश सिंह को सिगरा भेजा गया है। पुलिस लाइन से राजू सिंह को भेलूपुर थाने पर तैनाती मिली है। पंकज कुमार अम्बस्ट को प्रभारी पासपोर्ट सेल के साथ ही महिला संबंधी शाखा के प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button