सोनभद्र : बाइक सवार हमलावरों ने दो पत्रकारों को मारी गोली, हालत गंभीर
सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार इलाके में गुरुवार काे रात में एक होटल पर बैठे दो पत्रकारों को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से दोनों पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।पुलिस के अनुसार खलियारी बाजार स्थित एक होटल पर पत्रकार श्याम सुंदर पाण्डेय व लड्डु पाण्डेय कुछ लोगों के साथ बैठे हुए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक सवार दो लोग हैलमेट लगाए हुए आये और दोनों पत्रकारों को लक्ष्य कर गोली मार दी। इससे दोनों पत्रकार घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने बताया कि बदमाशों ने तीन से चार राउंड फायर किया और पन्नूगंज की ओर भाग निकले। घटना की सूचना पर मौके पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वैनी में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। (वार्ता)(हि.स.)