दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, हालत गंभीर
फतेहपुर । जिले में गुरुवार को रंजिश के चलते एक मोटरसाइकिल सवार युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। युवक के दाहिनी ओर कनपटी में गोली लगी। साथ ही उसके पेट में धारदार हथियार से भी हमला किया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर देख कानपुर रेफर कर दिया।हथगाम थाना क्षेत्र के खरकी का पुरवा मजरे पट्टीशाह गांव निवासी अशोक यादव आज सुबह मोटरसाइकिल से दाढ़ी बनवाकर वापस घर लौट रहा था। करीब 10 बजे जैसे ही युवक गांव के बाहर एक बाग के पास पहुंचा, तभी पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही मातादीन, भोला व उसके पुत्रों ने युवक पर अंधाधुंध फायर झोंक दिया। गोली दाहिनी कनपटी पर लगी। इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। गंभीर रूप से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत चिंताजनक देख जिला अस्पताल भेज दिया। हालत बिगड़ती देख कानपुर रेफर किया गया है। थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि युवक को गोली मारी गई है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।(हि.स.)