Crime

युवक की हत्या कर फेंका शव, शिनाख्त नहीं

नवादा । नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के राजगीर बोधगया राजमार्ग 82 पुल के नीचे मंगलवार को एक युवक का नग्न अवस्था में शव बरामद किया गया है। बताया गया कि नारदीगंज थाने से महज 500 गज दूरी पर अवस्थित अकौना गांव के समीप फोरलेन पर बने नवनिर्मित पुल के समीप लोगों ने युवक का शव देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। युवक की उम्र करीब 22 साल है। आसपास के गांव के लोगों की माने तो वह इस इलाके का नहीं है। लोगों का कहना फोरलेन होने के कारण यहां गाड़ियों की आवाजाही 24 घंटे होते रहती है। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि किसी दूसरी जगह हत्या करने के बाद शव को यहां ठिकाने लगाने के लिए फेंक दिया गया हो।(हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button