![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2021/11/f1ff1552-4a49-4330-91b7-bd303ed1f81d.jpg?fit=665%2C451&ssl=1)
बारातियों से भरी बोलेरो खड़े ट्रक से भिड़ंत, दो की मौत, आधा दर्जन घायल
सलेमपुर, देवरिया । देवरिया जिले में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, एवं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर स्थित बिगही गांव के समीप रविवार की देर रात करीब 2-3 बजे बारातियों से भरी बोलेरो वाहन सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा भिड़ी। इससे बोलेरो वाहन में सवार दो बारातियों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। जोरदार टक्कर से बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए।
सलेमपुर कोतवाली के विराजमल गांव निवासी केदार प्रसाद के पुत्र सुनील प्रसाद की बारात रविवार को बिहार के गोपालगंज जनपद के तेतरिया जगदीशपुर गांव में गई थी। रात में बाराती दयाशंकर (47) पुत्र नथुनी, जय कुमार (46), रामाकांत (44), विशाल (19), शंभू (34), कमलेश कुमार (20), मधवापुर निवासी हरगुन, श्याम राज (45) बोलेरो वाहन में सवार होकर वापस लौट रहे थे। अभी बिगही गांव के पास पहुंचे थे कि बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रक में भिड़ गयी, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए।
घायल वाहन में फंसकर सभी तड़पने लगे, चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां दयाशंकर और श्याम राज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ यह खबर जब गांव पहुंची तो गांव में मातम छा गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।