Crime

अवैध गांजे व चोरी के माल सहित दो गिरफ्तार

गाजीपुर। दिलदारनगर थाना पुलिस टीम द्वारा चार किलो 200 ग्राम अवैध गाँजा सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि अपराधियों के गतिविधियों में अंकुश लगाने व क्षेत्र मे हो रही चोरी की घटनाओ के अनावरण हेतु मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने रक्सहां रेलवे क्रासिंग के आगे नहर पुलिया के बगल निर्माणाधीन मकान के पास से सुबह अभियुक्तगण माइकल आकाश पुत्र माइकल अंजनी लू व किशनदास पुत्र विज्जू दास निवासीगण पुरवाकोट थाना कोरई जिला जाजपुर रोड राज्य उडीसा को गिरफफ्तार कर उनके कब्जे से नाजायज गांजा व थाना जमानिया के चोरी के मुकदमा से सम्बन्धित चोरी गयी मशरूका 10000 रूपया बरामद किया गया।

नाजायज गाँजा बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया, तथा थाना जमानिया के मुकदमे मे बरामदगी के आधार पर 411 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त का उपरोक्त का नाम प्रकाश मे लाया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह यादव, आरक्षीगण सत्येन्द्र कुमार यादव, शत्रुन्जय यादव व विष्णु कुमार थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button