Politics

मोदी के साथ बैठक में शामिल होंगे फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर 24 जून को जम्मू कश्मीर के सभी नेता, जिन्हें केंद्र की ओर से बुलावा मिला है। दिल्ली आएंगे और प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बैठक में शामिल होंगे। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम बैठक में भाग लेने दिल्ली जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के सामने अपनी मांग रखेंगे। बैठक में फारूक अब्दुल्ला के साथ महबूबा मुफ्ती और एमवाई तारीगामी जैसे जम्मू कश्मीर के बड़े नेता हिस्सा लेंगे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि गुपकर घोषणापत्र के जिन नेताओं को पीएम की ओर से निमंत्रण मिला है, सभी लोग मीटिंग में शामिल होंगे। वहीं महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम बातचीत के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि सरकार विश्वास पैदा करने के लिए पहले कुछ करे। वहीं गुपकर गठबंधन के नेता मुजफ्फर शाह ने कहा कि हम 35ए और आर्टिकल 370 पर भी बात करेंगे। इस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

गुपकर नेताओं के बैठक में शामिल होने का फैसला मंगलवार को मीटिंग के बाद लिया गया। गुपकर जन घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को बताया कि गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होगा। यह घोषणा यहां अब्दुल्ला के गुपकर रोड स्थित आवास पर केंद्र के निमंत्रण को लेकर चर्चा करने के लिए बुलाई गई पीएजीडी नेताओं की बैठक के बाद की गई।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button