Breaking NewsState

सील हुईँ सिंगरौली जिले की सीमाएं, बसें भी बंद

सिंगरौली। दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या के सापेक्ष सिकुड़ रही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं ने जिले के प्रशासनिक तंत्र को झकझोर कर रख दिया है। जारी परिस्थितियों के आलोक में कलेक्टर सिंगरौली राजीव रंजन मीना ने शुक्रवार को आदेश जारी कर प्रतिबंधों को और बढ़ाते हुए जिले की सभी सीमाओं को सील करा दिया है। अन्य जिलों से आने वाली बसों को सीमा पर रोकने के आदेश के साथ ही जिले की सीमा में चलने वाली बसों के परिचालन पर भी रोक लगा दिया है।

डीजे, बैण्ड, रोड लाइट के बिना कुल 20 लोगों की मौजूदगी में होगी शादी

वैवाहिक कार्यक्रमों में 20-20 की बजाय 10-10 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति दी गई है। डीजे, बैंड बाजा, रोड लाइट, बारात के जुलूस पर पूर्णतः प्रतिबंधित लगा दिया गया है। बताया गया है कि यह आदेश पूर्व में जारी सभी अनुमतियों पर लागू होगा। यह आदेशजिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के बाद जारी किये गए आदेश के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम रात 9 बजे तक पूर्ण करना होगा। सभी मास्क पहनेंगे और सामाजिक दूरी का पालन करेंगे। सामूहिक भोज/ प्रीति भोज का आयोजन किये बिना ही पूरा कार्यक्रम करना होगा।

अवहेलना पर होगी कड़ी कार्यवाही

अनुमति के निहित निर्देशों के अवेहलना पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

बसों पर पूर्ण प्रतिबंध

जिले के बाहर से आने वाली बसों के साथ ही जिले की सीमा में चलने वाली यात्री बसों का परिचालन प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब सिंगरौली जिले की सीमा में ऑटो रिक्शा में कुल 2 सवारी, टैक्सी एवं निजी चार पहिया वाहनों में ड्राइवर के अलावा 2 सवारियों को मास्क के साथ यात्रा करने की स्वीकृति दी गई है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button