Politics

सब तानाशाह का नाम M से क्यों होता है शुरु : राहुल गांधी

बिना नाम लिए राहुल ने पीएम मोदी को बनाया निशाना

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक लिस्ट जारी करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ईशारे-ईशारे में तानाशाह कर दिया है। उन्होंने इसके अलावा कई वैश्विक नेताओं ने नाम की लिस्ट भी जारी की है, जो कभी अपने देश में तानाशाह रहे हैं। अपने पोस्ट में नाम जारी करते हुए उन्होंने पीएम मोदी को भी तानाशाहों की लिस्ट में जोड़ दिया।
बता दें इस ट्वीट में राहुल गांधी ने जो नाम गिनाए हैं, उनमें सबसे पहले एफ. मार्कोस (फिलीपींस) बी. मुसोलिनी (इटली), एस. मिलोसेविक (सर्बिया), हुस्नी मुबारक (मिस्र), मोबुतू (कांगो), मिशेल मिकोमबेरो (बुरुंडी), परवेज मुशर्रफ (पाकिस्तान) नाम शामिल है। यह सभी लोग एक समय पर अपने देश-देश में तानाशाह की भूमिका में आ चुके हैं।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button