
किसानों के साथ है महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार : संजय राउत
किसान आंदोलन के बीच गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे शिवसेना प्रवक्ता राउत
नई दिल्ली । केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन 69वें दिन भी जारी है। पिछले दो महीने से भी अधिक समय से आंदोलन कर रहे किसानों को देश के विभिन्न दल अपना समर्थन दे चुके हैं। वहीं समय-समय पर कुछ विपक्षी नेता किसानों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए इनके आंदोलन में शामिल होते रहे हैं। इसी कड़ी में शिवसेना सांसद संजय राउत मंगलवार को गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। यहां उन्होंने राकेश टिकैत से मुलाकात की। इस दौरान राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार किसानों के साथ है और उनके आंदोलन का पूरा समर्थन करती हैं।
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत और संजय राउत गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत से मिले। इससे पहले शिवसेना के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा, `किसान आंदोलन जिंदाबाद। मैं आज आंदोलनरत किसानों से मिलने के लिए दोपहर एक बजे गाजीपुर बॉर्डर जाऊंगा। जय जवान, जय किसान।`