![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2020/12/e3d982d2-bf96-444f-8c23-266080f482a2.jpg?fit=582%2C388&ssl=1)
आपसी विवाद में चढ़ा दी कार और दूर तक घसीटा
सिंगरौली। मैहर में दो पक्षों में हुआ विवाद खूनी रंग से सराबोर हो गया। किसी बात को लेकर उपजा विवाद इतना बड़ा हो गया कि एक पक्ष ने दूसरे के ऊपर बोलेरो चढ़ा दी और उसे दूर तक घसीटता रहा। इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों द्वारा कोतवाली थाने में तीव्र विरोध के बाद पुलिस ने 2 नामजद एवं 3 अन्य आरोपियों के खिलाफ आईपीसी एवं एसटी एससी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।
मैहर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित रेलवे स्टेशन में देर रात प्रकाश सोनी राज हलवाई से दिब्बू चौधरी का विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली-गलौज एवं हाथापाई हुई। मौजूद लोगों ने किसी प्रकार से मामले को शांत करा दिया, लेकिन दिब्बू चौधरी पर गुस्साए प्रकाश सोनी ने अपनी बोलेरो लाकर स्टेशन के पास खड़े दिब्बू के ऊपर चढ़ा दी।
मौके पर मौजूद उसके भतीजे ने बताया कि चाचा के ऊपर बोलेरो चढ़ाकर काफी दूर तक घसीटते ले गए, जिसकी वजह से दिब्बू चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में घायल दिब्बू चौधरी को उपचार के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेजा गया और पुलिस को सूचना दी गई। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
युवक की मौत के बाद आज सुबह से ही मृतक के परिजन सहित स्थानीय लोग कोतवाली थाना में इकट्ठा होकर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे, जिसके बाद पुलिस द्वारा 2 नामजद एवं 3 अन्य आरोपियों के खिलाफ एसटी एससी एक्ट व भादवि की धारा 302 का मामला पंजीबद्ध किया गया है। सभी आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।