Breaking News

अनियंत्रित ट्रक पलटा, 10 श्रद्धालु घायल

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश ) : फतेहपुर जिले के ललौली क्षेत्र में अजमतपुर गांव के पास शुक्रवार को श्रद्धालुओं से भरे एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर सवार 10 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया, ‘‘मलवां थाना के तारापुर असवार गांव से कुछ श्रद्धालु एक ट्रक पर सवार होकर ललौली के थव ईश्वर मंदिर में दर्शन करने आये थे। लौटते समय अजमतपुर गांव के पास एक अन्य ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में श्रद्धालुओं का ट्रक पलट गया।’’

उन्होंने बताया कि हादसे में 10 श्रद्धालु गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें चार श्रद्धालुओं की हालत नाजुक बतायी जाती है।

Related Articles

Back to top button