![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2020/08/images-1.jpg?fit=303%2C167&ssl=1)
प्रयागराज से छुट्टी पर अपने घर केराकत आ रहे फौजी की दुर्घटना में मौत
जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर खड़े ट्रेलर से बाइक की टक्कर होने से हादसा
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत श्रीनेतगंज बाजार के निकट हाइवे पर सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर से एक बाइक सवार फौजी की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार्यस्थल से अपने गांव जा रहे फौजी की मौके पर ही मौत हो गई। मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्यवाही कर रही है। खबर मिली है कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गाँव निवासी अवनीश कुमार यादव (35 वर्ष) पुत्र रणधीर यादव भारतीय सेना में कार्यरत रह कर वर्तमान में प्रयागराज जिले में तैनात रहे। वह मंगलवार को भोर में अपनी निजी बाइक से अवकाश लेकर अपने घर आ रहे थे। अभी वह जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर श्रीनेतगंज बाजार के निकट पहुंचे थे कि हाइवे पर खड़े एक ट्रेलर में पीछे से जबर्दस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जवान का हेलमेट भी चकनाचूर हो गया। हाइवे से गुजर रहे अगल बगल के लोगों ने दुर्घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे उप निरीक्षक धनजंय राय ने हाइवे से गुजर रही एम्बुलेंस से तत्काल मछलीशहर सीएचसी भिजवाया। जहाँ चिकित्सक ने जवान को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी जवान के परिजनों उसके अधिकारियों को दे दी है।