गोपालगंज में सीएम योगी का प्रहार: कहा – जो चारा खा गए, वे गरीबों का राशन भी खा जाएंगे
गोपालगंज के बैकुंठपुर में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजद, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जो पहले पशुओं का चारा खा गए, वे अब गरीबों का राशन खाने की फिराक में हैं। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार आज विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने विपक्ष पर रामभक्तों पर गोली चलाने और राम मंदिर निर्माण का विरोध करने का आरोप लगाया। योगी बोले - बिहार अब जंगलराज नहीं, विकासराज की राह पर है।
- बैकुंठपुर की जनसभा में विपक्ष पर हमला, बोले – बिहार अब लालटेन की नहीं, विकास की उजली रोशनी में आगे बढ़ रहा है
गोपालगंज । बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के अंतिम दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में आयोजित इस सभा में उमड़ी अपार भीड़ को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने RJD-कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि याद रखिए, जो पहले पशुओं का चारा खा गए, वे मौका मिलने पर गरीबों का राशन भी खा जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजद और कांग्रेस ने बिहार को जातीय हिंसा, अपराध और अपहरण की राजधानी बना दिया था। उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 तक के उनके शासन में बिहार का व्यापारी, किसान और युवा असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर था। “तब अपराधी राज करते थे, अधिकारी डरते थे और जनता पलायन करती थी। सीएम योगी ने कहा कि बिहार ने देश को भगवान बुद्ध, महावीर और जयप्रकाश नारायण जैसी विभूतियां दीं, लेकिन जिन लोगों ने इस धरती को ‘लालटेन युग’ में झोंक दिया, वे अब फिर से सत्ता में आने के सपने देख रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज बिहार और देश विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज बिहार और देश विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है। उन्होंने कहा कि आज हर गरीब के घर में रसोई गैस है, हर किसान के खाते में सम्मान निधि पहुंच रही है और हर जरूरतमंद को मुफ्त राशन मिल रहा है। लेकिन याद रखिए, जो पहले पशुओं का चारा खा गए, वे मौका मिलने पर गरीबों का राशन भी खा जाएंगे।
इन लोगों ने रामभक्तों पर गोली चलवाई, राम मंदिर निर्माण का विरोध किया और अब जनता को बरगलाने निकले हैं
सीएम योगी ने कांग्रेस और राजद और समाजवादी पार्टी पर आस्था विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने रामभक्तों पर गोली चलवाई, राम मंदिर निर्माण का विरोध किया और अब जनता को बरगलाने निकले हैं। उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है और सीतामढ़ी में मां जानकी का मंदिर बनना भारत की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।
जनसभा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार अब लालटेन की धुंधली रोशनी से निकलकर विकास की उजली रौशनी में आगे बढ़ चुका है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बैकुंठपुर विधानसभा के विकास और सम्मान के लिए भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को भारी मतों से विजयी बनाएं।
यह चुनाव बिहार को आगे बढ़ाने और अपराध-भ्रष्टाचार को खत्म करने का चुनाव है- सीएम योगी
योगी ने कहा कि एनडीए सरकार ने विकास की जिस नींव को पिछले दो दशकों में मजबूत किया है, उसे आगे बढ़ाने के लिए जनता को एकजुट रहना होगा। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या आप फिर से अपराध, अराजकता और अपहरण वाले दिन देखना चाहते हैं? भीड़ ने जोरदार ‘नहीं’ के नारों से जवाब दिया। सीएम योगी ने कहा कि यह चुनाव बिहार को आगे बढ़ाने और अपराध-भ्रष्टाचार के अंधकार को हमेशा के लिए मिटाने का चुनाव है। बैकुंठपुर की जनता ने हमेशा सत्य का साथ दिया है, और इस बार फिर एनडीए की प्रचंड जीत से इतिहास रचने जा रही है।
लखीसराय में गरजे योगी आदित्यनाथ: कहा – अब बिहार में लालटेन नहीं, विकास की रौशनी बहेगी
मुख्तार अंसारी से खाली कराई गई जमीन पर बने ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की चाबी बांटेंगे सीएम योगी



