Crime

गिट्टी लदे खड़े ट्रेलर में घुसी तेज रफ्तार कार,चार श्रद्धालुओं की मौत

मृतका डा. सोनी यादव पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की थीं भांजी

गाजीपुर। महाकुम्भ प्रयागराज से लौटते समय श्रद्धालुओं की कार, सड़क किनारे गिट्टी लदे खड़े ट्रेलर के पीछे घुसने से जहां दो महिलाएं व दो पुरुषों की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति अस्पताल में जीवन से संघर्ष कर रहा है। यह दुर्घटना जिले के बिरनो थाना क्षेत्र के वाराणसी-गोरखपुर राजमार्ग पर पृथ्वीपुर बस स्टैंड थाना बिरनो जनपद गाज़ीपुर के पास गुरुवार की रात करीब 10:45 बजे घटी।

दुर्घटनाग्रस्त कार बलेनो रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 11 एजी 1585 से बिहार की डा. सोनी यादव अपने परिचितों व ड्राइवर के साथ महाकुम्भ में स्नान कर वापस जा रही थीं। उसी दौरान तेज रफ्तार कार, सड़क किनारे गिट्टी लदे खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी।

इस भयंकर हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में डॉ. सोनी यादव (32 वर्ष) पत्नी डॉक्टर मुकेश यादव निवासी पूर्णिया बिहार, मोहम्मद सलाउद्दीन (40 वर्ष) पुत्र मोहम्मद हातिम निवासी पूर्णिया बिहार, दीपक झा (21 वर्ष) पुत्र अज्ञात निवासी राधा नगर थाना बनमनखी जिला पूर्णिया बिहार तथा गायत्री देवी पत्नी भोला यादव (60 वर्ष) निवासी राधा नगर थाना बनमनखी जिला पूर्णिया बिहार रहीं।

वहीं विपिन शाह पुत्र शंकर शाह (28 वर्ष) निवासी राधा नगर थाना बनमनखी जिला पूर्णिया बिहार घायल रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल विपिन शाह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

मुख्यमंत्री का निर्देश, अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों, रोहिंग्याओं को चिन्हित करें

योगी सरकार की पुलिस ने आठ साल में 221 अपराधियों को मुठभेड़ में किया ढेर, लहराया कानून का परचम

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button