बलिया:लूट की योजना बना रहे तीन हथियारबंद लूटेरों को पुलिस ने दबोचा, तीन अन्य फरार
सीएसपी संचालक लूटकांड का हुआ खुलासा, नगदी, तीन तमंचा एवं 4 जिंदा कारतूस बरामद
बलिया: जनपद बलिया के स्वाट एवं सर्विलांस टीम की मदद से उभांव थाना पुलिस ने गुरुवार को तीन लूटेरों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने तीन अवैध तमंचा एवं 4 जिंदा कारतूस बरामद किया है। जबकि इनके तीन अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर निकल भाग जाने में सफल हो गए। मुखबीर की सूचना पर पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। उक्त गिरफ्तारी के साथ ही उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने उभांव थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए एक लूटकांड का खुलासा कर दिया। साथ ही एक अन्य लूटकांड को अंजाम देने की लुटेरों की तैयारी को विफल कर दिया।
बलिया एएसपी अनिल कुमार झा ने गुरुवार की शाम प्रेसवार्ता कर पुलिस के इस सफलता का खुलासा किया। एएसपी ने बताया कि एसपी विक्रांत वीर के निर्देश पर अपराध के खिलाफ जारी छापामारी अभियान के तहत पुलिस ने गुरुवार को मुखबीर की सूचना पर उभांव थाना क्षेत्र के सिंचाई विभाग के वेयर हाउस के पास घेराबंदी। जहां पुलिस ने लूट की योजना बना रहे छ लूटेरों को घेर लिया। जो उभांव थाना क्षेत्र में समूह संचालक से लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने शहबाज ग्राम बिठुआ थाना उभांव, विशाल शाह ग्राम हल्दीरामपुर मठिया थाना उभांव एवं अरविन्द यादव ग्राम सरयां गुलाब राय थाना नगरा निवासी को धर दबोचा।
जिनके पास से पुलिस ने तीन अवैध तमंचा, 315 बोर का चार जिंदा कारतूस एवं 29 हजार 4 सौ नगद बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने एक बाइक जब्त किया है। जबकि मौके से पुलिस को चकमा देकर तीन अन्य लूटेरे फरार हो गए। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों ने ही विगत 3 अक्टूबर को भीटा भुआरी नहर के पास बाइक से घर जा रहे सीएसपी संचालक विजय प्रताप यादव से हथियार सटाकर रुपए से भरा बैग छिन लिया था और भाग निकले। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह, सर्विलांस प्रभारी विश्वनाथ यादव, स्वाट प्रभारी संजय सिंह, सीयर चैकी इंचार्ज देवेन्द्र कुमार, टंगुनिया चैकी प्रभारी संतोष कुमार समेत अनेक पुलिसकर्मी शामिल थे।
लूटकांड से पहले शराब पार्टी कर रहे थे लूटेरे, तभी पहुंच गई पुलिस
– उभांव थाना क्षेत्र में पकड़े गए लुटेरों का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि छापमारी के दौरान सभी लुटेरे शराब पार्टी कर रहे थे। लूट की नई घटना को अंजाम देने से पहले सभी एकसाथ बैठकर जमकर शराब पी रहे थे। मौके पर एक बोरे के पास शराब की बोतल और छ गिलास पड़ा हुआ मिला। जहां से सभी एक समूह संचालक की रेकी कर लूट की घटना को अंजाम देने के लिए निकलने वाले थे। लेकिन पुलिस की घेराबंदी के बाद उनकी योजना विफल हो गई।
–