Crime
सड़क दुर्घटना में यातायात पुलिसकर्मी सहित दो की मौत, चार गंभीर रूप से घायल
भदोही : उत्तर प्रदेश में भदोही जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को ट्रक ने ई -रिक्शा में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ट्रैफिक के सिपाही सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि जिले के औराई थाना क्षेत्र के नरथुआ स्थित श्री ढाबा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की दोपहर में ट्रक चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाते हुए ई-रिक्शा को टक्कर मार दी गयी, जिससे ई-रिक्शा में बैठे ट्रैफिक में तैनात आरक्षी सहित 06 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में आरक्षी सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायलों का इलाज चल रहा है। (वार्ता)