Crime
दर्दनाक हादसा, नहाने गई मां-बेटी की करंट से मौत
बांदा । उत्तरप्रदेश के बांदा में करंट की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई। बताया जा रहा कि दोनों घर के बाहर लगे हैंडपंप में नहाने गई थीं। उसी दौरान पास में लगे खंभे से एक सपोर्टिंग तार में करेंट उतर आया, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार को ढांढस दिया।(वीएनएस)