Crime

दम घुटने से मासूम सहित दो की मौत

नई दिल्ली । साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके ठंड से बचने के लिए एक परिवार अपने कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से एक ही परिवार के 5 सदस्यों का दम घुट गया। साथ ही दम घुटने से 2 वर्षीय बच्चे सहित एक महिला की मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले की जांच में किसी भी तरह की गड़बड़ी का पता नहीं चला है। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को करीब साढ़े छह बजे सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिली कि 23 वर्षीय अंजलि उर्फ दिलीप पत्नी दिनेश और उनका 2 वर्षीय बेटा को मृत समझ कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में पता चला कि 27 जनवरी को दिनेश का परिवार अपने कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे, जिस रूम में वह सो रहे थे। उसमें दरवाजे के अलावा कोई भी वेंटिलेशन के लिए खिड़की नहीं थी। सुबह जब परिवार के लोगों की रूम में सांस फूलती मिली तो उन्हें तुरंत सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 2 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और बाकी 3 लोगों का इलाज चल रहा है।(वीएनएस)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button