Varanasi

अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर ने देश के 140 करोड़ लोगों को एक सूत्र में बांध दिया है: पीएम

भाजपाजनों ने सुना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "मन की बात" का 109 वां संस्करण

  • प्रभु राम हमारे संविधान निर्माताओं के लिए भी प्रेरणा के स्त्रोत थे: पीएम मोदी

वाराणसी : हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 109वें संस्करण को भाजपाजनों ने बूथों पर सुना और आत्मसात करने का संकल्प लिया।इस क्रम में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कैंट विधानसभा अन्तर्गत वार्ड नं 89 जंगमबाडी के बूथ संख्या 268 पर पीएम मोदी के ‘मन की बात” को सुना।पीएम मोदी ने ‘मन की बात” में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा, गणतंत्र दिवस पर महिलाओं द्वारा परेड का नेतृत्व, पद्म पुरस्कार विजेताओं, आयुष चिकित्सा पद्धति, प्रकृति संरक्षण, अंगदान, राष्ट्रीय मतदाता दिवस आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। पीएम मोदी ने पंजाब केशरी लाला लाजपत राय एवं फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

‘मन की बात” सुनने के पश्चात कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात युवाओं के लिए इनसाइक्लोपीडिया है। कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देशवासी पीएम मोदी के मन की बात को सुनने का इंतजार करते हैं। कहा कि पीएम मोदी का ‘मन की बात” कार्यक्रम ज्ञान का भंडार है। मन की बात सुनने वालों में क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, राहुल सिंह, आदि प्रमुख रहे।

पीएम मोदी ने की प्रदेश की एसएचजी महिलाओं की प्रशंसा, सीएम योगी ने जताया आभार

 

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button