State

जहां हुआ था रामसेतु का निर्माण, वहां पीएम मोदी ने की पूजा

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम में अरिचल मुनाई पॉइंट पहुंचे। उन्होंने यहां सुबह-सुबह ही पूजा अनुष्ठान किया। मान्यता है कि अरिचल मुनाई वही जगह है, जहां से लंका के लिए राम सेतु का निर्माण शुरू हुआ था। इसके बाद पीएम मोदी रामेश्वरम के कोदंडारामस्वामी मंदिर में भी दर्शन पूजन किया। कोदंडारामा नाम का अर्थ है धनुषधारी राम। ऐसा माना जाता है कि यहीं पर विभिषण पहली बार भगवान राम से मिले थे और उनसे शरण मांगी थी। ऐसी भी मान्यता है कि इसी जगह पर भगवान राम ने विभिषण का राज्याभिषेक किया था।

शनिवार को रामेश्वरम पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने धनुषकोडी का भी दौरा किया। मान्यता है कि धनुषकोडी से ही भगवान राम ने रावण को युद्ध में हराने की शपथ ली थी। यह पवित्र स्थान, जहां से भगवान राम ने लंका की चढ़ाई शुरू की थी, यह किसी भी चुनौती से लड़ने की भारत की क्षमता का परिचायक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने शनिवार को तिरुचिरापल्ली के श्रीरंगनाथस्वामी मंदिर में दर्शन किए। दोपहर में उन्होंने रामेश्वरम में रोड शो किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने रामेश्वरम के अग्नितीर्थम तट पर जाकर समुद्र में डुबकी भी लगाई और भगवान रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा की। पीएम मोदी ने रामायण पाठ और भजन संध्या में भी हिस्सा लिया। (वीएनएस)

मोदी ने की धनुषकोडी मंदिर में पूजा-अर्चना, तीन दिवसीय यात्रा संपन्न

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक से पहले रविवार को धनुषकोडी के दक्षिणी सिरे का दौरा किया और कोठंडारास्वामी मंदिर में पूजा की। इसके बाद प्रधानमंत्री तमिलनाडु की अपनी तीन दिवसीय रामायण-कनेक्ट यात्रा समाप्त कर नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये।श्री मोदी ने अपनी यात्रा के अंतिम चरण में मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। बाद में उन्होंने अरिचल मुनाई का दौरा किया। जिसके बारे में कहा जाता है कि यहीं पर राम सेतु का निर्माण हुआ था। अरिचल मुनाई भारतीय मुख्य भूमि पर अंतिम बिंदु है।

उन्होंने समुद्र तट पर कुछ समय बिताया, कुछ देर ध्यान किया और समुद्र में फूलों की पंखुड़ियाँ बरसाईं और प्रार्थना की। उन्होंने अरिचल मुनाई में राष्ट्रीय प्रतीक के साथ स्थापित अशोक स्तंभ पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।धनुषकोडी और अरिचल मुनाई में लगभग एक घंटा बिताने के बाद श्री मोदी रामेश्वरम के लिए रवाना हुए जहां से वह हेलीकॉप्टर द्वारा मदुरै पहुंचे और नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।श्री मोदी ने अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान शुक्रवार शाम को यहां खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन किया, धनुषकोडी की यात्रा के साथ अपना दौरा समाप्त करने से पहले, शनिवार को त्रिची के श्रीरंगम में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर और रामनाथपुरम में भगवान रामनाथस्वामी मंदिर का दौरा किया।(वार्ता)

प्रधानमंत्री ने श्री राम भजन साझा किए

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज तीन श्री राम भजन साझा किए। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कियाः “रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जिस तरह की भावना उमड़ पड़ी है, वो अभिभूत करने वाली है।”

मोदी ने तमिलनाडु में विभिन्न मंदिरों का दौरा किया

प्राण प्रतिष्ठा :  हे रघुनंदन, है अभिनंदन,पीएम और सीएम ने किया है रामज्योति जलाने का आग्रह

रामोत्सव 2024 : श्रीरामलला हुए ‘विराजमान’

मुख्यमंत्री ने लोगों से की अपील- पैदल कतई न आएं,सभी का दायित्व-अव्यवस्था की स्थिति न बने

रामोत्सव 2024:सूर्य भी जहां आकर ठहर गए, वहां वर्षों से रुकी विकास प्रक्रिया को नाथों के ‘आदित्य’ ने दी गति

पारंपरिक नागर शैली में बनाया गया है तीन मंजिला राम मंदिर

 

 

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button