मोदी ने तमिलनाडु में विभिन्न मंदिरों का दौरा किया
चेन्नई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तमिलनाडु में ऐतिहासिक महत्व के विभिन्न मंदिरों का दौरा किया।इससे पहले राज्य की तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार शाम को चेन्नई पहुंचे श्री मोदी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन किया। उन्होंने राजभवन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के.अन्नामलाई और अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की। यहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया।श्री मोदी आज सुबह चेन्नई हवाईअड्डे से त्रिची के लिए हवाई मार्ग से रवाना हुए। त्रिची हवाई अड्डे से वह हेलिकॉप्टर से कोल्लीडम कावेरी नदी के जल तल के पास अस्थायी हेलीपैड पर पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से मंदिर पहुंचे।
श्री मोदी का काफिला धीमी गति से आगे बढ़ा और सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में एकत्र लोगों ने उनका स्वागत किया। पूरे एक किलोमीटर के रास्ते में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोक कला का भी आयोजन किया गया। श्री मोदी ने कार का दरवाजा खोलने के बाद उसके पास खड़े होकर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी किया।प्रधानमंत्री के पहले पड़ाव त्रिची के श्रीरंगम स्थित प्रसिद्ध श्री रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचने पर वहां के पुजारियों ने श्री मोदी का पारंपरिक रूप से स्वागत किया।
रंगनाथस्वामी मंदिर में श्री मोदी ने विद्वानों को कंबा रामायणम के छंदों का पाठ करते हुए सुना। नागस्वरम का पाठ देखने के बाद उन्होंने इष्टदेव और उनकी पत्नी देवी रंगनायकी की पूजा की। उन्होंने मंदिर में विभिन्न सन्नाधियों का भी दौरा किया, जो भगवान विष्णु के 108 दिव्यदेसम मंदिरों में से नंबर एक है। दिव्य देशम या वैष्णव दिव्य देशम 108 विष्णु और लक्ष्मी मंदिरों में से एक है जिसका उल्लेख श्री वैष्णव परंपरा के कवि-संत अलवरों के कार्यों में किया गया है।
प्रधानमंत्री दोपहर करीब दो बजे रामेश्वरम पहुंचेंगे और श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। रामनाथस्वामी मंदिर में वह भजन संध्या में भी भाग लेंगे। कल रविवार को वह धनुषकोडि के कोठंडारामास्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। वह अरिचल मुनाई भी जाएंगे, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहीं पर राम सेतु का निर्माण हुआ था। श्री मोदी रामेश्वरम लौटने के बाद दोपहर को मदुरै पहुंचेंगे , जहां से वह नयी दिल्ली वापस लौटेंगे।(वार्ता)
पश्चिम बंगाल के लोगों की प्रभु श्री राम के प्रति अपार श्रद्धा है: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के लोगों की प्रभु श्री राम के प्रति अपार श्रद्धा है। उन्होंने पायल कार द्वारा गाया प्रभु श्री राम का भजन ‘मोन जोपो नाम’ भी साझा किया है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया है; “पश्चिम बंगाल के लोगों की प्रभु श्री राम के प्रति अपार श्रद्धा है। श्रद्धेय नजरुल गीति मोनो जोपो नाम यहां प्रस्तुत है।
प्रधानमंत्री ने रामायण के भावुक शबरी प्रसंग पर मैथिली ठाकुर द्वारा गाया भजन साझा किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रामायण के भावुक शबरी प्रसंग पर मैथिली ठाकुर द्वारा गाया भजन साझा किया है।श्री मोदी ने कहा कि अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर सभी को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का स्मरण करा रहा है। प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा है; “अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़े एक-एक प्रसंग का स्मरण करा रहा है। ऐसा ही एक भावुक प्रसंग शबरी से जुड़ा है। सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने किस तरह से इसे अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है।
Honoured to have got the opportunity to pray at the Sri Ranganathaswamy Temple. Prabhu Sri Ram’s connection with this Temple is long-standing. I feel blessed to have been blessed by the God whom Prabhu Sri Ram also worshipped. pic.twitter.com/0dLqTW3FeR
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2024
Prayed at the Arulmigu Ramanathaswamy Temple for the good health and well-being of 140 crore Indians. pic.twitter.com/mfd3yu4kUx
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2024
मुख्यमंत्री ने लोगों से की अपील- पैदल कतई न आएं,सभी का दायित्व-अव्यवस्था की स्थिति न बने