Crime

युवक ने लगायी फांसी

मंडुवाडीह,वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के लहरतारा के हरिसाव गली में शनिवार की शाम जीयुत राजभर उम्र लगभग (34) ने पंखे के सहारे फांसी लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।

जानकारी के अनुसार जीयुत राजभर मालवाहक गाड़ी चलाता था और बीमारी के चलते पत्नी सरोजा देवी अपने 3 बच्चों के साथ मायका आसनसोल में रहती थी। घर पर मृतक व उसकी मां सामदेई देवी रहती थी। सामदेई देवी के अनुसार वह आज अपने कार्य पर गयी थी और शाम को लगभग 5.30 बजे वापस आयी और मेनगेट को काफी खटखटाया लेकिन दतवाजा नही खुला। जिस पर आसपास के लोह इकट्ठा हो गए और पीछे के रास्ते से जाकर देखा तो जीयुत राजभर पंखे के सहारे फांसी पर लटक रहा था।

लोगों में तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुचे लहरतारा कार्यवाहक चौकी प्रभारी इमरान खान व उपनिरीक्षक पंकज पांडेय मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। आत्महत्या के कारणों की स्थिति स्पष्ठ नही हो सकी है

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button