![news](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2022/07/br-2.jpg?fit=600%2C360&ssl=1)
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
पिंडरा,वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर -मंगारी रोड पर बुधवार को दोपहर में कार के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गई। घटना के बाद कार सवार इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन यहां उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में कार सवार युवक को सड़क किनारे छोड़कर भाग निकले।
जानकारी के अनुसार मंगारी के समीप विपरीत दिशा से आ रही कार ने बड़ागांव थाना क्षेत्र के इंद्रावर बीरापट्टी निवासी बाइक सवार मुकेश कुमार पांडेय को टक्कर मार दी। वह अचेत होकर सड़क गिर गया। आसपास के लोगों के विरोध जताने पर कार सवार ने उसे बाबतपुर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर आया। यहां चिकित्सकों जांच के बाद मुकेश को मृत घोषित कर दिया।
कार सवार ने मुके श को शहर में इलाज करान की बात कहकर साथ लेकर निकले और रास्ते में उसे छोड़कर भाग निकले। मौके पर पहुची फूलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पीएम के लिए भिजवाया। मुकेश दो भाईयों में सबसे बड़ा था। पिता सतीश पांडेय का निधन हो चुका है। घटना के बाद पत्नी नीतू का रोकर हाल बेहाल है।