कानू समाज वैशाली की ओर से राधाचरण का अभिनन्दन किया गया
पटना । बिहार विधान पार्षद के सदस्य राजद पार्टी छोड़कर जदयू में शामिल हुए एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ जी एमएलसी दिलीप राय एवं राजद युवा नेता कन्हैया प्रसाद को जदयू में शामिल होने पर आज वैशाली जिला की ओर से पूर्व जिला पार्षद शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में वैशाली जिला कानू समाज की विशिष्ट मंडल टीम पटना जाकर एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ जी एमएलसी दिलीप राय एवं युवा नेता कन्हैया प्रसाद को फूल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया एवं हार्दिक अभिनंदन एवं शुभकामना दी गई । विजय कुमार गुप्ता उर्फ गंगा बाबू, (कार्यकारी अध्यक्ष बाबा गणिनाथ मंदिर पलवैया धाम), ने कहा कि एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ जी को जदयू में आ जाने से जदयू और मजबूत होगा साथ ही इस बार की बिहार विधानसभा का चुनाव एमएलसी राधाचरण साह सेठ जी के नेतृत्व में कानू हलवाई समाज एकजुट होकर जदयू को वोट देगा । इस बार कानू हलवाई समाज को बिहार विधानसभा के चुनाव में 10 सीट जदयू से मांग रखने के लिए कहा गया और एमएलसी राधाचरण साह पूर्व सेठ जी के आवास पर ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मीटिंग की गई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष गणिनाथ मंदिर कौनहारा तारकेश्वर प्रसाद गुप्ता ने किए उक्त मीटिंग में गणिनाथ जी की जयंती पर चर्चा की गई एवं जयंती में आने के लिए निमंत्रण दिया गया । मीटिंग में सुनील कुमार गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ, डॉ जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता जिला महासचिव जदयू, सुधीर कुमार गुप्ता हाजीपुर नगर अध्यक्ष जदयू, डॉ मनोज कुमार गुप्त शिक्षक, मुकेश कुमार, सत्येंद्र नारायण साह एवं कुमार राजेश रंजन बख्शी अधिवक्ता आदि उपस्थित थे उक्त मीटिंग को डॉ एसके विद्यार्थी ने धन्यवाद के साथ मीटिंग की समापन किए ।