
State
चोरो ने राधा कृष्ण मंदिर में की चोरी
भटनी, देवरिया । भटनी मे दुर्गा मंदिर के पास ही राधाकृष्ण मंदिर से चोरो ने राधा कृष्ण मूर्ती को खंडित कर दिया व साथ में दान पात्र व चांदी की मुकुट, व आभूषण को लेकर फरार हो गये। चोरी की इस घटना से नगर के लोगो मे रोष व्याप्त है, आये दिन चोरी की घटनाओ से व्यापारियों व जनता के बीच भय का माहौल हो गया है।
मंदिर कमेटी के लोगो ने पुलिस प्रशासन से मांग की है की चोरो को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, पुलिस भी स्थानिय लोगो के सीसीटीवी कैमरों को देख कर आगे की रणनीति तय कर रही है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी से मिलकर चोरी की घटना का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने की मांग की है।