Crime

अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ चलाई गोली, एक की मौत

जौनपुर । शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मीयांपुर के पास शुक्रवार रात ताबड़तोड़ गोलियों के चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है । पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया । पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने के पश्चात विधिक कार्रवाई करते हुए अब बदमाशो की तलाश में जुट गयी है।

थाना क्षेत्र के सबरहद गांव के निवासी दो व्यक्ति हरीलाल और हासिम दीवानी न्यायालय से मुकदमा देख कर अपने घर जा रहे थे। मीयांपुर गांव के पास पहुंचे थे कि मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे। बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोली से हरीलाल नामक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि हासिम गोली लगने से गिरकर तड़प रहा था। घटना की खबर वायरल होते ही हडकंप मच गया मौके पर पहुंचे कोतवाल शाहगंज ने घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया ।

इसके साथ ही मृत हो चुके हरीलाल का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस घटना के कारण सहित अपराधियों की तलाश में जुट गये। हालांकि शनिवार तक पुलिस के तरफ से कोई बयान नही दिया गया है ।पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। देर रात पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घर से घायल से मामले की जानकारी ली साथ ही मृतक के परिजनों से भी मुलाकात किया।

घटना में घायल मोहम्मद हाशिम ने बताया कि वह शाम कचेहरी से मुकदमा देखकर अपने घर वापस जा रहे थे उनके साथ एक लोग और भी थे जिसे वह उनके गांव सबरहत छोड़ने जा रहे थे। घर से थोड़ी ही दूर रात लगभग 8 बजे अपाचे सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी है जो मेरे साथ थे उनके सिर में गोली लगी उनकी मौत हो गई और मुझे पैर में गोली लगी है गोली किसने मारा यह नहीं पता है। पुरानी रंजिश है। गोली मरवाने वाले का नाम राशिद पठान उनके लड़के व अन्य सहयोगी शामिल है।

घटना के लगभग 12 घंटे बीत जाने के बाद शनिवार को भी पुलिस के हाथ अभी खाली हैं घायल द्वारा गोली मरवाने वाले व्यक्ति का नाम पता बताएं जाने के बाद भी अपराधी पुलिस गिरफ्त में नहीं है।(हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button