Crime

ओवरलोड ट्रक बेकाबू होकर पलटा, सड़क किनारे छह लोग दबे, एक बच्चे की मौत

बांदा । जनपद बांदा में सोमवार को सवेरे मौरंग से भरा एक ओवरलोड ट्रक तेज गति से जाते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन लोग चपेट में आकर ट्रक के नीचे दब गए और उनके ऊपर मौरंग गिर गई। आनन-फानन में रेस्क्यू कर पुलिस ने तीन लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इस दुर्घटना में एक दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है।

औगासी में रहने वाले रवि मुंबई में रहकर नौकरी करते हैं और उनका परिवार गांव में ही रहता है। सोमवार की सुबह रवि का दो वर्षीय बेटा अंशू घर के बाहर मंदिर के पास खेल रहा था, वहीं मंदिर की दीवार के पास सड़क किनारे कुछ लोग बैठे थे। इस बीच बबेरू रोड से गुजर रहा मौरंग लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटते ही मौरंग के नीचे मासूम समेत सभी लोग दब गए। हादसा देखते ही लोग शोर मचाते हुए दौड़े और बचाव कार्य शुरू किया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक के नीचे दबे लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया। इनमें से एक दो साल के बच्चे का शव बाहर निकला। अन्य लोगों के दबे होने की आशंका पर पुलिस द्वारा क्रेन के जरिए ट्रक को सीधा कराया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई जिससे यहां यातायात बाधित रहा।

इस बारे में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि सड़क सकरी होने के कारण औगासी की तरफ जा रहे ट्रक के सामने अचानक दूसरा ट्रक आ गया, जिससे औगासी की तरफ जाने वाला ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जहां कुछ लोग नल से पानी ले रहे थे वो ट्रक के नीचे दब गए। उनमें एक दो वर्षीय बच्चा भी दब गया, जिसकी मौके पर मौत हो गई। पांच अन्य घायलों को सुरक्षित निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है, जिनका इलाज चल रहा है इनमें तीन की हालत गंभीर है।(हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button