
जौहरी को झांसे में लेकर पार की अंगूठी, 4 ठग दिल्ली से गिरफ्तार
रायपुर,छत्तीसगढ़। अलग-अलग भेष में लोगों को ठगने वाले 4 अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार हुए हैं। आरोपियों ने एक जौहरी को अपने झांसे में लेकर उसकी अंगूठी पार पर दी थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। मामला कोतवाली थाना का है।दरअसल 30 मई को कुछ साधू बूढ़ापारा स्थित वर्मा कॉम्प्लेक्स शॉप नं. 02 में राजश्री ज्वेलर्स पहुंचे। उन्होंने दुकान संचालक उमेश माथुर से दान-दक्षिणा मांगी। उमेश ने उन्हें कुछ पैसे दिए।
इसके बाद भविष्य बताने के बहाने नाम पर वे उमेश को अपनी बातो में उलझाकर उसकी ऊँगली में पहनी सोने की अंगूठी मांगी और कहा की वे इसे और शक्तिशाली बना देंगे। उनकी बातों में आकर उमेश ने अपनी अंगूठी साधू को दे दी और साधु ने अंगूठी को अपने मुंह में डाल लिया और फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 267/23 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्राथी से विस्तृत पूछताछ करते हुए आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर प्रकरण में संलिप्त अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुये आरोपियों द्वारा फरार होने हेतु जिन मार्गो का उपयोग किया गया था, उन मार्गो के कैमरों की फुटेजों का लगातार अवलोकन कर उन्हें फॉलो किया जा रहा था।
तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों की दिल्ली में उपस्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दिल्ली रवाना होकर आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास पकड़कर रायपुर लाकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा ठगी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया।
चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग सोने की अंगूठी वजनी 10 ग्राम पुखराज जड़ित कीमती लगभग 45,000/-रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।आरोपी देशभर में घूम-घूमकर साधू की वेशभूषा धारण कर लोगों को अपने झांसे में लेकर अलग-अलग तरीका वारदात के आधार पर ठगी कर अपना शिकार बनाते है। आरोपियों से ठगी की अन्य घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी –
मीथन नाथ पिता बलविंदर नाथ उम्र 22 साल निवासी ग्राम भाईरूपा जिला भटिण्डा थाना रामप्राफुल पंजाब।
कलवीर उर्फ कुलबीर नाथ पिता जीता जोगीनाथ उम्र 28 साल निवासी ग्राम धनौली मण्डी थाना पक्काबाद जिला बरनाला पंजाब।
संजूनाथ पिता जगजीत नाथ उम्र 22 साल निवासी ग्राम धनौली मण्डी थाना पक्काबाद जिला बरनाला पंजाब।
लखविन्दर नाथ पिता पप्पू नाथ उम्र 21 साल निवासी ग्राम धनौली मण्डी थाना पक्काबाद जिला बरनाला पंजाब।
कार्रवाई में निरीक्षक विनीत दुबे थाना प्रभारी कोतवाली, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से आर. प्रमोद बेहरा, अमित घृतलहरे, जसवंत सोनी तथा थाना कोतवाली से उपनिरीक्षक दिव्या शर्मा, सउनि सुरेन्द्र पाठक, आर. विक्रम वर्मा, सुमित वर्मा एवं कशन रजा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।(वीएनएस)