State

बड़ा हादसा : बस पलटने से 30 लोग हुए घायल, 10 की हालत गंभीर

भवानीपटना : ओडिशा के कालाहांडी जिले में रविवार को हैदराबाद जा रही एक बस के पलटने से लगभग 30 लोग घायल हो गए है। इस भयानक हादसे की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया है कि ये घटना शाम को अमपानी थाना क्षेत्र के केंदुगुडा गांव के पास बीजू राजमार्ग पर हुई है, जिसमें दस लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

एक पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि ये निजी बस छत्तीसगढ़ से आ रही थी और कालाहांडी के भवानीपटना शहर के रास्ते हैदराबाद जा रही थी। पुलिस ने बताया कि बस में 45 यात्री सवार थे और उनमें से 30 लोग घायल हो गए है। हालांकि हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है औऱ जांच जारी है।

उन्होंने बताया है कि सभी घायल यात्रियों को कोकसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि घायलों में से 10 की हालत गंभीर व चिंताजनक बनी हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है औऱ किन कारणों के चलते ये हादसा हुआ है, जानने के प्रयास किेए जा रहे है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button