UP Live

पितृपक्ष में विश्वनाथ कॉरिडोर में 148 दानियों ने किया रक्त का महादान

वाराणासी। काशी विश्वनाथ मंदिर में आज रविवार दिनांक 22 सितंबर को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब, रोटरी क्लब वाराणासी डाउनटाउन तथा भारत विकास परिषद शिवम शाखा के संयुक्त तत्वावधान में विश्वनाथ कॉरिडोर में पितृपक्ष को ध्यान में रखतें हुए अपनो की स्मृति में रक्तदान शिविर में के आर के के संस्थापक अध्यक्ष नीरज पारिख तथा संस्थापक सचिव राजेश गुप्ता द्वय ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि 148 रक्तदानीयो ने अपना दान पितरों के याद में किया। जब कि फुटफॉल 198 था। बनारस में हीमोफीलिया, एप्लास्टिक एनीमिया, एच आई वी, कैंसर के मरीजों के लिए विशेष रुप से यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ।

मुख्य अतिथि  विश्व भूषण मिश्र मुख्य कार्यपालक विश्वनाथ कॉरिडोर ने कहा कि यह आयोजन सच मे मानवता के लिए वरदान है। कॉरिडोर में इनके द्वारा रक्तदानियों को प्रसाद और वी आई पी दर्शन भी कराया। कार्यक्रम संयोजक अमित गुजराती ने बताया कि रोटरी डाउनटाउन से कौशल नागर, चन्द्र किशोर अग्रवाल, घनश्याम गुजराती तथा शिवम शाखा से सुमन अग्निहोत्री, कांति पटेल, मितेश अशर, माहेश्वरी क्लब से अंकित धुत और विनीत ने अपना रेयर ग्रुप डोनेशन किया। प्रदीप इसरानी, धीरज मल्ल, प्रशांत गुप्ता, आशीष केसरी, अभिनव टकसाली, अभ्र्ज्योत राय की भूमिका सराहनीय रही। उपस्थित पी डी डी यू ब्लड बैंक, महामना कैंसर अस्पताल ब्लड बैंक, पॉपुलर ब्लड बैंको के मुखिया तथा उपस्थित अन्य वरिष्ठों को अंग वस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button