
Crime
सुसरालियों की मारपीट में घायल युवक की हुई मौत
फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना रसूलपुर क्षेत्र के कोठी नवीगंज निवासी एक युवक की ससुरालियों के साथ मारपीट में घायल होने के बाद गुरूवार को मौत हो गयी।कोठी नवीगंज निवासी 35 वर्षीय फहीम पुत्र अब्दुल रशीद की शादी जनपद अलीगढ़ के मोहल्ला ऊपरकोट निवासी इमराना के साथ हुई थी । शादी के बाद दोनों पारिवारिक जीवन का निर्वाह कर रहे थे। इमराना ने इस दौरान एक पुत्र को भी जन्म दिया। फहीम के भाई नईम का आरोप है कि 20 दिन पूर्व इमराना अपने पति से लड़ झगड़ कर अपने मायके ऊपरकोट चली गई तभी से वह अपने मायके में रह रही है।(वार्ता)